डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz) 15 जून 2023: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े महत्त्वपूर्ण सवाल तथा उनके जवाब इस लेख द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।

डेली करेंट अफेयर्स क्विज (Daily Current Affairs Quiz in Hindi): 15 जून 2023

प्रश्न 1. 24वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) का उद्घाटन कहाँ हुआ?

उत्तर – मसूरी में 

हाल ही में 2 सप्ताह के 24वें क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) का उद्घाटन एनसीजीजी परिसर, मसूरी में हुआ। यह कार्यक्रम मालदीव के सिविल सेवकों के लिए आयोजित शुरू किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (NCGG) ने लोक प्रशासन एवं शासन के क्षेत्र में वर्ष 2024 तक मालदीव के 1,000 सिविल सेवकों के कौशल एवं क्षमता को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर दिया। अभी तक मालदीव के 685 सिविल सेवकों को प्रशिक्षित कर चुका है।

प्रश्न 2. क्षमता निर्माण आयोग ने किस भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (GSITI) केंद्र को “अति उत्तम” के रूप में मान्यता दी है?

उत्तर – GSITI, हैदराबाद

राष्ट्रीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीईटी) ने भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान (जीएसआईटीआई) को “अति उत्तम” के रूप में मान्यता दी है। NABET ने GSITI को उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली उत्कृष्ट सेवाओं और पृथ्वी विज्ञान प्रशिक्षण के क्षेत्र में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यह मान्यता दी है। यह मूल्यांकन संस्थान द्वारा विभिन्न स्तरों पर अपनाई गई सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं व पद्धतियों के निरीक्षण के आधार पर किया गया है।

प्रश्न 3. मैसर्स एल एंड टी के सर्वे वैसल्स (लार्ज) परियोजना के चौथे जहाज का नाम क्या है, जिसे 13 जून, 2023 को लांच किया गया है?

उत्तर – संशोधक

हाल ही में एल एंड टी/जीआरएसई ने सर्वे वैसल्स (लार्ज) (एसवीएल) परियोजना तहत भारतीय नौसेना के लिए विकसित चार जहाजों में से चौथे जहाज ‘संशोधक’ को लॉन्च किया है। संशोधक जहाज को चेन्नई के कट्टुपल्ली में लॉन्च किया गया। भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर वीएडीएम अधीर अरोड़ा इस लॉन्च समारोह के मुख्य अतिथि थे। 

प्रश्न 4. एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी (जीआरएसई) के तीसरे जहाज का नाम क्या है?

उत्तर – अंजदीप

भारतीय नौसेना के लिए मैसर्स जीआरएसई द्वारा निर्मित ‘अंजदीप’ जहाज का 13 जून, 2023 को मैसर्स एल एंड टी, कट्टुपल्ली में शुभारम्भ  किया गया। अंजदीप जहाज, एएसडब्ल्यू शैलो वाटर क्राफ्ट (एसडब्ल्यूसी) परियोजना के आठ जहाजों में से तीसरा है। शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता वीएडीएम आर बी पंडित, सी-इन-सी (एसएफसी) ने की। 

प्रश्न 5. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (WEAAD) कब मनाया जाता है?

उत्तर – 15 जून को 

बुजुर्ग व्यक्तियों द्वारा सहन किए गए दुर्व्यवहार, भेदभाव और उपेक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 जून को ‘विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (WEAAD)’ मनाया जाता है। यह दिन वृद्ध वयस्कों के अधिकारों के बारे में एक मंद की तरह कार्य करता है। विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 2023 की थीम “सर्कल को बंद करना: वृद्धावस्था नीति, कानून और साक्ष्य-आधारित प्रतिक्रियाओं में लिंग-आधारित हिंसा (GBV) को संबोधित करना” है।

इस लेख को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *